मंदिर से लाखों के गहनों की चोरी
कोलकाता : मध्यमग्राम के केमिया खामारपाड़ा इलाके में दो मंदिर के ग्रील तोड़ कर अपराधियों ने गुरुवार रात लाखों रुपये के सोने के गहने की चोरी की. घटना के विरोध में नाराज स्थानीय लोगों ने केमिया खमारपाड़ा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यमग्राम में चोरी और छिनताई की घटना लगातार बढ़ […]
कोलकाता : मध्यमग्राम के केमिया खामारपाड़ा इलाके में दो मंदिर के ग्रील तोड़ कर अपराधियों ने गुरुवार रात लाखों रुपये के सोने के गहने की चोरी की. घटना के विरोध में नाराज स्थानीय लोगों ने केमिया खमारपाड़ा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यमग्राम में चोरी और छिनताई की घटना लगातार बढ़ रही है. पुलिस घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी में गये गहने को बरामद करने की मांग की.