पूर्व रेलवे का आपदा प्रबंधन अभ्यास

(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे की ओर से पूर्ण स्तर का आपदा प्रबंधन अभ्यास, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की ओर से हावड़ा स्टेशन यार्ड में किया गया. पूर्व रेलवे की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में इसका आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल का अभ्यास इस पैमाने पर किया गया था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे की ओर से पूर्ण स्तर का आपदा प्रबंधन अभ्यास, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की ओर से हावड़ा स्टेशन यार्ड में किया गया. पूर्व रेलवे की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में इसका आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल का अभ्यास इस पैमाने पर किया गया था कि राहत ट्रेन तुरंत मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को कोच से निकाला. इसमें मेकानाइज्ड कटर, अग्नि शमन सीढ़ी, हेवी ड्यूटी क्रेन, वीडियो निगरानी प्रबंधन आदि भी किया गया. यहां तक कि राहत बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर और मौके पर मेडिकल कैंप भी लगाये गये. इस अभ्यास के दौरान हवाड़ा डिवीजन के अतिरिक्त डीआरएम, उपनगरीय रेलवे प्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे. इस पूरे अभ्यास की निगरानी पूर्व रेलवे के फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने की. आपता प्रबंधन में रेल हादसे के अलावा भूकंप, अग्निकांड, तूफान, आतंकी हमले से भी निपटना होता है. पूर्व रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं. इससे पहले आसनसोल व सियालदह डिवीजन में भी ऐसा ही अभ्यास किया जा चुका है. एनडीआरएफ के सहयोग से पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर इस अभ्यास के आयोजन की योजना निकट भविष्य में बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version