यूरोपियन हायर एजुकेशन फेयर का आयोजन
(फोटो) कोलकाता. द यूरोपियन हायर एजुकेशन फेयर का आयोजन स्टेडल में किया गया. इसमें यूरोप के 23 देशों से 100 उच्च शिक्षा संस्थान पहुंचे. इसका उदघाटन यूरोपियन यूनियन के राजदूत डॉ जोआओ क्राविन्हो ने किया. मौके पर क्राविन्हो ने कहा कि कोलकाता मंे यूरोपियन उच्च शिक्षा के मेले का आयोजन कर भारत के पूर्वी व […]
(फोटो) कोलकाता. द यूरोपियन हायर एजुकेशन फेयर का आयोजन स्टेडल में किया गया. इसमें यूरोप के 23 देशों से 100 उच्च शिक्षा संस्थान पहुंचे. इसका उदघाटन यूरोपियन यूनियन के राजदूत डॉ जोआओ क्राविन्हो ने किया. मौके पर क्राविन्हो ने कहा कि कोलकाता मंे यूरोपियन उच्च शिक्षा के मेले का आयोजन कर भारत के पूर्वी व उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर संभावनाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इससे भारतीय विद्यार्थियों को यूरोप में बेहतर शिक्षा, छात्रवृत्ति तथा कैरियर संभावनाओं का विकल्प तलाशने मंे मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि विभिन्न यूरोपियन सदस्य स्टेट्स में इरारमस मंडस स्कॉलरशिप के अलावा कई अन्य छात्रवृत्तियां 3400 से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को मिल चुकी हैं. यूरोप में शिक्षा की सुविधाओं में बेहतर शिक्षा, बेहतर कैरियर विकल्प, छात्रवृत्ति की उपलब्धता, 4000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थान आदि हैं.
