कमला ज्वेलर्स के शोरूम का उदघाटन

फोटो है- विज्ञापन का मामला है (कमला ज्वेलर्स में गहने खरीदते ग्राहक-फोटो कैप्शन होगा -9844)हावड़ा. हावड़ा मैदान के पास गोराबाजार में कमला ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का शनिवार को उदघाटन हुआ. विधिवत पूजा-पाठ के बाद शोरूम में ग्राहकों का तांता लग गया. कमला ज्वेलर्स के लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि मां के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

फोटो है- विज्ञापन का मामला है (कमला ज्वेलर्स में गहने खरीदते ग्राहक-फोटो कैप्शन होगा -9844)हावड़ा. हावड़ा मैदान के पास गोराबाजार में कमला ज्वेलर्स के भव्य शोरूम का शनिवार को उदघाटन हुआ. विधिवत पूजा-पाठ के बाद शोरूम में ग्राहकों का तांता लग गया. कमला ज्वेलर्स के लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि मां के नाम पर हम लोगों ने अपने इस शोरूम का नामकरण किया है. इस शोरूम में सोना व चांदी के विभिन्न डिजाइनों के आभूषणों के साथ चांदी के बर्तन भी उपलब्ध हैं. पारंपरिक गहनों के साथ-साथ आधुनिक डिजाइनों के गहनों का एक शानदार क्लेक्शन कमला ज्वेलर्स की विशेषता है. कमला ज्वेलर्स के उदघाटन के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह, चंद्रिका सिंह, विजेंद्र सिंह, कालिका बक्श सिंह, संजय सिंह, जयंत साहनी, ज्ञान प्रकाश सिंह, शंकर बक्श सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रघुनाथ सिंह, अशोक सिंह, राम सिंह, विनोद सिंह, संतोष सिंह, जय पांडेय, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे. उदयनारायण सिंह, सर्वेश नारायण सिंह, रेखा सिंह, विजय प्रताप, अभय प्रताप, उदय प्रताप, राघवेंद्र एवं प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कमलावती सिंह एवं उमेश नारायण सिंह ने अतिथियों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version