तृणमूल कांग्रेस ने निकाली सद्भावना रैली (फो पेज 4)
हावड़ा : बाबरी मसजिद शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को जिला तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल की ओर से एक रैली निकाली गयी. हावड़ा नगर निगम मुख्यालय के पास बंकिम सेतु से निकाली इस रैली में अलग-अलग धर्म के मानने वाले लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सद्भावना रैली के नाम से निकाले […]
हावड़ा : बाबरी मसजिद शहादत दिवस के मौके पर शनिवार को जिला तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल की ओर से एक रैली निकाली गयी. हावड़ा नगर निगम मुख्यालय के पास बंकिम सेतु से निकाली इस रैली में अलग-अलग धर्म के मानने वाले लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सद्भावना रैली के नाम से निकाले गयी रैली में मजहबी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की गयी. एक-दूसरे के धार्मिक भावनाओं की सम्मान करने पर जोर दिया गया. विभिन्न इलाकों से होते हुए रैली कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित मुख्य सभा स्थल पहुंच संपन्न हुई. रैली में माइनोरिटी सेल के नेता इस्लामुद्दीन लाला, रियाज अहमद, मोहम्मद सलीम, हावड़ा नगर निगम के पार्षद मोहम्मद रुस्तम व अन्य शामिल रहे. उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को बाबरी मसजिद शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.