17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल का विकल्प नहीं बन सकती भाजपा : राजेश सिन्हा (फो पेज चार)

हावड़ा : बंगाल में जगह बनाने की कोशिश कर रही भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्तियों को कभी भी सफलता हाथ नहीं लगेगी. राज्य में तृणमूल का विकल्प बनने की कोशिश को भाजपा को त्याग देनी चाहिए. क्योंकि,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 34 सालों के माकपा के शासन की खात्मे के लिए लंबा संघर्ष किया है. 26 दिनों […]

हावड़ा : बंगाल में जगह बनाने की कोशिश कर रही भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्तियों को कभी भी सफलता हाथ नहीं लगेगी. राज्य में तृणमूल का विकल्प बनने की कोशिश को भाजपा को त्याग देनी चाहिए. क्योंकि,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 34 सालों के माकपा के शासन की खात्मे के लिए लंबा संघर्ष किया है. 26 दिनों तक अनशन पर रहने वाली ममता बनर्जी का राजनीति में कोई दूसरा शानी नहीं है. उक्त बातें, प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता राजेश सिन्हा ने कहीं. वह शनिवार को हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 13 की ओर से एसी मार्केट के निकट आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आम लोग भाजपा के छलावे में नहीं आयेंगे. सभा में मौजूद तृणमूल नेता सुरेश पांडेय ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने काला धन वापस लाने की बात कही थी. इतना काला धन है कि प्रत्येक देशवासियों को तीन-तीन लाख रुपये मिलेंगे, लेकिन अब पीएम प्रधानमंत्री को यह भी नहीं मालूम की विदेशी बैंकों में कितना काला धन जमा है. सभा का संचालन उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी ने किया. सभा में सुभाष रफैल, बोरो दो की चेयरमैन मनजीत रफैल,पार्षद अनूप चक्रवर्ती,लक्खी सहानी, 29 नंबर वार्ड के पार्षद शैलेश राय,वीरेन शुक्ला, अनिल पांडेय, बबलू राय,समाज सेवी प्रमोद राय, टीएमसीपी के महासचिव कैलाश मिश्रा व अन्य नेता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें