टैक्सी संगठनों की रणनीति तय करने के लिए बैठक

कोलकाता. कोलकताा टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से रविवार शाम पांच बजे एटक के प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जायेगा. यूनियन के महासचिव तथा कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में कोलकाता, हावड़ा, हुगली तथा उत्तर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

कोलकाता. कोलकताा टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से रविवार शाम पांच बजे एटक के प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जायेगा. यूनियन के महासचिव तथा कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में कोलकाता, हावड़ा, हुगली तथा उत्तर व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न टैक्सी संगठन भी हिस्सा लेंगे. इसमें आगामी 19 दिसंबर को होने वाली एक दिवसीय टैक्सी हड़ताल तथा नबान्न अभियान के संबंध में रणनीति तय की जायेगी. 19 दिसंबर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए एटक अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. यह बैठक उसी सिलसिले में है. बैठक में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के साथ उसके संबंधों की आइंदा रूपरेखा पर भी विचार किया जायेगा. बैठक में श्री श्रीवास्तव के अलावा एटक के राज्य महासचिव रणजीत गुहा, केशव बनर्जी, एकराम खान के अलावा यूनियन के अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version