वार्ड 45 से मेयो रोड पहुंचा जुलूस
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सद्भावना सभा में भाग लेने के लिए शनिवार को बड़ाबाजार के वार्ड 45 से युवा नेता राजीव राय के नेतृत्व में एक जुलूस सभा स्थल पर पहुंचा. महानगर के विभिन्न रास्तों से यह जुलूस गुजरा. इस जुलूस में पप्पू दूबे, रवि मंडल, विनोद ओझा, रतिन वर्मन, कार्तिक साव सहित अन्य तृणमूल […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सद्भावना सभा में भाग लेने के लिए शनिवार को बड़ाबाजार के वार्ड 45 से युवा नेता राजीव राय के नेतृत्व में एक जुलूस सभा स्थल पर पहुंचा. महानगर के विभिन्न रास्तों से यह जुलूस गुजरा. इस जुलूस में पप्पू दूबे, रवि मंडल, विनोद ओझा, रतिन वर्मन, कार्तिक साव सहित अन्य तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.