एयर इंडिया के विमान से चार किलो सोना जब्त

एक करोड़ 18 लाख का सोना जब्त40 गोल्ड बार जब्तकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से चार किलो 600 ग्राम के 40 गोल्ड बार मिलने से हलचल मच गयी. नियम के तहत विमान की सफाई करने के दौरान सफाईकर्मियों को उक्त गोल्ड बार एक कपड़े के थैले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

एक करोड़ 18 लाख का सोना जब्त40 गोल्ड बार जब्तकोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से चार किलो 600 ग्राम के 40 गोल्ड बार मिलने से हलचल मच गयी. नियम के तहत विमान की सफाई करने के दौरान सफाईकर्मियों को उक्त गोल्ड बार एक कपड़े के थैले में मिला. उक्त थैला विमान की सीट के नीचे रखा हुआ था. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दुबई से बेंगलुरु होकर एयर इंडिया का उक्त विमान रविवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया था. विमान की लैडिंग के बाद नियम के अनुसार कुछ सफाईकर्मी विमान की सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें वह बैग सीट के नीचे मिला. इसकी सूचना कस्टम को दी गयी. कस्टम ने बैग के अंदर से चार किलो 600 ग्राम के 40 गोल्ड बार बरामद किया. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, गोल्ड पर यूएई की मुहर है. कस्टम के अधिकारियों का कहना है कि उक्त गोल्ड बार को दुबई से विमान में चढ़ाया गया था. गोल्ड को बेंगलुरु या मुंबई में उतरने की बात थी, लेकिन विमान यात्री को वहां सीट नहीं मिल पाने की वजह से वह गोल्ड बार को विमान से उतार नहीं पाया. आखिर में कौन यात्री गोल्ड बार को ला रहा था, इसकी कस्टम जांच कर रहा है. जब्त किये गये सोने की कीमत एक करोड़ 18 लाख रुपये बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version