उत्तर बंगाल सचिवालय का उदघाटन एक जनवरी को

कोलकाता: उत्तर बंगाल के फूलबाड़ी में बन रहे सीएमओ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एक जनवरी 2014 को सचिवालय के प्रशासनिक भवन का उदघाटन होगा. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने राइटर्स बिल्डिंग में दी. उन्होंने बताया कि इस सचिवालय में पांच कैबिनेट मंत्रियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

कोलकाता: उत्तर बंगाल के फूलबाड़ी में बन रहे सीएमओ का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एक जनवरी 2014 को सचिवालय के प्रशासनिक भवन का उदघाटन होगा.

यह जानकारी मंगलवार को राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने राइटर्स बिल्डिंग में दी. उन्होंने बताया कि इस सचिवालय में पांच कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालय होंगे, साथ ही 50 अधिकारियों व मंत्रियों के रहने की भी व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री के रहने के लिए भी एक आवास बनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल छह एकड़ जमीन पर सचिवालय बनाने का काम शुरू हुआ है. सचिवालय के लिए और पांच एकड़ जमीन अधिग्रहण की गयी है.

इस पूरे सचिवालय को इको-फ्रेंडली तकनीक से बनाया जा रहा है, इसमें 400 सीटों की सुविधावाले एक ऑडिटोरियम के साथ ही एक हेलीपैड का निर्माण भी किया जायेगा. जमीन की कीमत छोड़ कर सिर्फ भवन के निर्माण पर 51 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, छह-सात करोड़ रुपये यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास व सुंदरीकरण पर किया जायेगा. कुल मिलाकर यहां उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से करीब 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version