सॉल्टलेक में सड़क धंसी

कोलकाता : सॉल्टलेक के बीएच ब्लॉक में इस्टर्न जोनल कल्चरल ऑफिस (इजेडसीसी) के नजदीक एक फुट सड़क धंसने की घटना को लेकर दहशत है. घटना पर स्थानीय लोगों ने क्षोभ जताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का एक हिस्सा धंस जाने की वजह से किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

कोलकाता : सॉल्टलेक के बीएच ब्लॉक में इस्टर्न जोनल कल्चरल ऑफिस (इजेडसीसी) के नजदीक एक फुट सड़क धंसने की घटना को लेकर दहशत है. घटना पर स्थानीय लोगों ने क्षोभ जताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का एक हिस्सा धंस जाने की वजह से किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि विधाननगर नगरपालिका की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने नगरपालिका से अविलंब रास्ते की मरम्मत कराने की मांग की. दूसरी ओर विधाननगर नगरपालिका की चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवती ने बताया कि उक्त रास्ते के नीचे पाइप लाइन गयी है. इस वजह से वहां की सड़क धंसी है. उन्होंने स्वीकार किया कि सॉल्टलेक में कुछ सड़कों की हालत खराब है. उन्होंने 15 दिनों में सॉल्टलेक की सभी सड़कों की मरम्मत करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version