7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में सभी धर्म का सम्मान : फिरहाद

कोलकाता. बंगाल केवल रवींद्रनाथ टैगोर व स्वामी विवेकानंद की ही धरती नहीं है, बल्कि बंगाल भारत की अनेकता में एकता वाली विशेषता का सबसे बड़ा उदाहरण है. माता वैष्णो देवी के जागरण में पहुंचे राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह बातें कहीं. जागरण का आयोजन श्रीराम आर्केड वैष्णो भक्त मंडल ने किया […]

कोलकाता. बंगाल केवल रवींद्रनाथ टैगोर व स्वामी विवेकानंद की ही धरती नहीं है, बल्कि बंगाल भारत की अनेकता में एकता वाली विशेषता का सबसे बड़ा उदाहरण है. माता वैष्णो देवी के जागरण में पहुंचे राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह बातें कहीं. जागरण का आयोजन श्रीराम आर्केड वैष्णो भक्त मंडल ने किया था. श्री हकीम ने कहा कि देश में सांप्रदायिक दंगे होते रहते हैं, पर बंगाल में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. यहां न केवल सभी धर्म के लोग मिल-जुल कर रहते हैं, बल्कि यहां सभी धर्म को एक ही जैसा सम्मान भी मिलता है. श्रीराम आर्केड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां सभी धर्म के दुकानदार हंै, जो आपस में मिल कर सभी उत्सव मनाते हैं. कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि कोई भी धर्म किसी से लड़ाई करना नहीं सिखाता है. धर्म तो प्यार का संदेश देता है, पर कुछ लोग अपने फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़वाते रहते हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है. जागरण में तृणमूल विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय और मुख्यमंत्री के भाई स्वपन चटर्जी भी पहुंचे. इस मौके पर श्रीराम आर्केड वैष्णो भक्त मंडल की ओर से मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक लाख एक हजार रुपये का चेक दिया गया, जिसे श्री चट्टोपाध्याय के हाथ में सौंपा गया. माता के जागरण में संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव राजीव सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण परसरामपुरिया, संयुक्त सचिव अतुल बहल, कोषाध्यक्ष सुनील सेठिया, समाजसेवी नरेश श्रीवास्तव, न्यू मार्केट व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें