पेयजल चोरी से निगम परेशान
मोटर लगा कर अधिक पानी खींच रहे कुछ लोग हावड़ा. पेयजल वितरण में ढांचागत असुविधाओं के कारण परेशान निगम के सामने एक और परेशानी खड़ी हो गयी है. इन दिनों पेयजल की चोरी से निगम परेशान है. चोरी के कारण जलापूर्ति सेवा प्रभावित हो रही है. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर परिषद सदस्य अरुण […]
मोटर लगा कर अधिक पानी खींच रहे कुछ लोग हावड़ा. पेयजल वितरण में ढांचागत असुविधाओं के कारण परेशान निगम के सामने एक और परेशानी खड़ी हो गयी है. इन दिनों पेयजल की चोरी से निगम परेशान है. चोरी के कारण जलापूर्ति सेवा प्रभावित हो रही है. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर परिषद सदस्य अरुण राय चौधरी ने कहा कि निगम के कुछ वार्डों में पानी की चोरी की शिकायतें मिली हैं. कुछ लोग अपने घरों में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन से मोटर की मदद से अतिरिक्त पानी खींच रहे हैं. यह एक प्रकार से पानी की चोरी है. इससे पेयजल की कमी हो रही है और अन्य इलाकों में पानी के आवंटन पर असर पड़ रहा है. निगम की ओर से इस बाबत प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऐसे मामलों में कार्रवाई भी की जायेगी.