संदिग्ध बैग खोलते ही युवती का हाथ देख चौक पड़े यात्री

-बैग के अंदर मिला युवती का शव-गला दबा कर हत्या करने का हुआ खुलासाकोलकाता. बजबज से सियालदह आ रही एक ट्रेन के अंदर बैग खोलते ही यात्रियों के होश उड़ गये. घटना बालीगंज स्टेशन में खड़ी सियालदह जा रही बजबज लोकल में शनिवार देर रात 10.30 बजे के करीब घटी. यात्रियों के मुताबिक बजबज लोकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

-बैग के अंदर मिला युवती का शव-गला दबा कर हत्या करने का हुआ खुलासाकोलकाता. बजबज से सियालदह आ रही एक ट्रेन के अंदर बैग खोलते ही यात्रियों के होश उड़ गये. घटना बालीगंज स्टेशन में खड़ी सियालदह जा रही बजबज लोकल में शनिवार देर रात 10.30 बजे के करीब घटी. यात्रियों के मुताबिक बजबज लोकल ट्रेन जैसे ही बालीगंज स्टेशन में रूकी तभी चालक के पास वाले बागी में मौजूद यात्रियों ने काफी देर से पड़े एक संदिग्ध बैग की जानकारी गार्ड को दी. बैग को खोलते ही उसके अंदर से एक युवती का बंधा हुआ हाथ बाहर निकल आया. जिसे देख बागी में सवार सभी चौक पड़े. बैग को पूरा खोलने पर हाथ पैर बंधे हालत में एक युवती का शव मिला. युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बतायी गयी है. तत्काल इसकी जानकारी बालीगंज जीआरपी को दी गयी. रेलवे पुलिस का कहना है कि शव की हालत देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती का गला दबा कर कर किसी ने कत्ल किया होगा. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोट में डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के कुछ हिस्से में भी चोट के निशान भी मिले है. युवती की गला दबा कर हत्या की गयी है. युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद रेल पुलिस के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गयी है. प्राथमिक अनुमान है कि ग्रामीन इलाकों में ही युवती का कत्ल करने के बाद शव को बैग में भर कर ट्रेन में हत्यारे रख गये होंगे. सियालदह से बजबज के अंतर्गत पड़ने वाले सभी इलाकों में युवती की शिनाख्त की कोशिश जारी है.

Next Article

Exit mobile version