सोने के टैबलेट निगलनेवाला हिरासत में
कोलकाता. कस्टम को चकमा देने के लिए 250 ग्राम सोने के टैबलेट निगल कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे एक विमान यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने धर-दबोचा. कस्टम के अत्यंत संवेदनशील मेटल डिटेक्टर फ्रेम में जांच के दौरान अधिकारियों को उसके शरीर में मेटल छिपाने की जानकारी मिली. इसके बाद […]
कोलकाता. कस्टम को चकमा देने के लिए 250 ग्राम सोने के टैबलेट निगल कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे एक विमान यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने धर-दबोचा. कस्टम के अत्यंत संवेदनशील मेटल डिटेक्टर फ्रेम में जांच के दौरान अधिकारियों को उसके शरीर में मेटल छिपाने की जानकारी मिली. इसके बाद उसे रोक कर एयरपोर्ट पर पूछताछ की गयी. एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, दक्षिण भारत का वह नागरिक एयर एशिया के विमान से मलयेशिया की कोल्लमपुर से देर रात कोलकाता में लैंड किया था. पूछताछ के दौरान कस्टम को उसने बताया कि वह 25 ग्राम के सोने के 10 टाबलेट खा कर आया है. उसे इसके बाद डॉक्टर के पास ले जाया गया. एक्स-रे जांच के दौरान उसके पेट की आंत में ये टैबलेट पाये गये. कस्टम के अधिकारी उसे केला व अन्य सामान खाने के लिए दे रहे हैं, ताकि सोने के टैबलेट को बाहर निकला जा सके. फिलहाल आरोपी कस्टम की हिरासत में है.