सड़क हादसे में एक की मौत
कोलकाता : हसनाबाद थाना के हबासपुर के नजदीक हसनाबाद-मलंचो रोड पर दो वाहनों की आगे निकलने में होड़ में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार सुबह दो बजे हुई. मृतक का नाम मोहन हलदार (52) बताया गया है. दुर्घटना के बाद से दोनों गाड़ी के चालक फरार है. बताया जाता है […]
कोलकाता : हसनाबाद थाना के हबासपुर के नजदीक हसनाबाद-मलंचो रोड पर दो वाहनों की आगे निकलने में होड़ में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार सुबह दो बजे हुई. मृतक का नाम मोहन हलदार (52) बताया गया है. दुर्घटना के बाद से दोनों गाड़ी के चालक फरार है. बताया जाता है कि सोमवार सुबह मोहन हलदार नाम का एक व्यक्ति साइकिल चला कर मुरारीशाह बाजार की ओर जा रहा था, तभी हसनाबाद-मलंचो रूट पर एक ट्रेकर और मैजिक गाड़ी के यात्रियों को लेकर मलंचो की ओर जा रही थी. दोनों गाडि़यों के बीच ओवरटेक करने की होड़ लगी हुई थी. तभी यह दुर्घटना हुई.