नेपाल में सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
काठमांडो. पश्चिमी नेपाल में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस एक पर्वतीय मार्ग से 600 मीटर नीचे गिर गयी जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 49 अन्य घायल हो गये. पोखाराकड़ा गांव के निकट कल रात यह बस सड़क से फिसल कर नीचे गिर गयी. बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 14 […]
काठमांडो. पश्चिमी नेपाल में यात्रियों से खचाखच भरी एक बस एक पर्वतीय मार्ग से 600 मीटर नीचे गिर गयी जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 49 अन्य घायल हो गये. पोखाराकड़ा गांव के निकट कल रात यह बस सड़क से फिसल कर नीचे गिर गयी. बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 14 शवों को निकाला, जबकि चार लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे के वक्त बस कालिकोट जिले से कैलानी जिले के टीकापुर गांव की ओर जा रही थी. बस में 67 लोग सवार थे, जबकि इसमें 38 लोगों के बैठने की ही जगह थी. पुलिस ने बताया कि घायलों को निकट के अस्पताल में भरती कराया गया है. बदहाल सड़कें, पुराने वाहनों और चालकों की लापरवाही के कारण हाल के दिनों में देशभर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हंै.