सुंदरवन के तीन दिवसायी दौरे पर मुख्यमंत्री

कोलकाता. सुंदरवन को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाने एवं इस वर्ल्ड हेरिटेज इलाके की अर्थसामाजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को सुंदरवन पहुंच गयीं. अपने इस तीन दिवसीय सफर में मुख्यमंत्री अपने साथ मंत्रियों व अधिकारियों के साथ-साथ उद्योगपतियों व बुद्धिजीवियों की एक टीम भी लेकर गयी हैं. दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

कोलकाता. सुंदरवन को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाने एवं इस वर्ल्ड हेरिटेज इलाके की अर्थसामाजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को सुंदरवन पहुंच गयीं. अपने इस तीन दिवसीय सफर में मुख्यमंत्री अपने साथ मंत्रियों व अधिकारियों के साथ-साथ उद्योगपतियों व बुद्धिजीवियों की एक टीम भी लेकर गयी हैं. दोपहर के वक्त कुलतली के बीआर आंबेडकर कॉलेज मैदान में उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास के साथ-साथ कुछ परियोजनाओं का उदघाटन भी किया. मुख्यमंत्री ने यहीं से मृदगंगा नदी पर बनाये गये 725 मीटर लंबे मृदंग सेतु का भी उदघाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सुंदरवन के प्रवेशद्वार झड़खाली पहुंचीं, जहां उन्होंने बाघसुंदरी नामक एक परियोजना का उदघाटन किया एवं एक ईको रिसोर्ट का शिलान्यास किया. सोमवार रात मुख्यमंत्री सजनेखाली में रुकेंगी, वहां वह वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री के साथ इस सफर में उद्योगपति संजय अग्रवाल, संजय बुधिया, हर्ष नेवटिया, पार्थ घोष, उत्सव पारिख, कमल अग्रवाल, रवि पोद्दार, सुधीर दत्त, शिवाजी पांजा, उज्ज्वल सिन्हा इत्यादि गये हैं. साथ ही साहित्यकार सुबोध सरकार, गायक इंद्रनील सेन व अरिंदम सिल भी मुख्यमंत्री के सफर में उनके साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version