लापता युवक का शव मिला
हुगली. बांसबेडि़या के कुंडू घाट से एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त सैफीउद्दीन मंडल (21) के रूप में हुई है. वह कल्याणी का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि चार दिसंबर को उसने ईश्वर गुप्त सेतु से छलांग लगायी थी.
हुगली. बांसबेडि़या के कुंडू घाट से एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त सैफीउद्दीन मंडल (21) के रूप में हुई है. वह कल्याणी का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि चार दिसंबर को उसने ईश्वर गुप्त सेतु से छलांग लगायी थी.