बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के प्रबंधन पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप
हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड प्रबंधन के रवैये के खिलाफ सोमवार को कंपनी की चार यूनियनों ने संयुक्त रूप से सभा कर विरोध दर्ज कराया. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड स्टाफ यूनियन, बर्न्स लेबर यूनियन, सीटू व आइएनटीटीयूसी की ओर से संयुक्त रूप से कारखाने के दो नंबर गेट के सामने विरोध सभा की गयी. इस मौके पर […]
हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड प्रबंधन के रवैये के खिलाफ सोमवार को कंपनी की चार यूनियनों ने संयुक्त रूप से सभा कर विरोध दर्ज कराया. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड स्टाफ यूनियन, बर्न्स लेबर यूनियन, सीटू व आइएनटीटीयूसी की ओर से संयुक्त रूप से कारखाने के दो नंबर गेट के सामने विरोध सभा की गयी. इस मौके पर बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड स्टाफ यूनियन के महासचिव विनय शंकर ओझा ने प्रबंधन पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन के इस रवैये के कारण कंपनी की माली हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है. प्रबंधन किसी भी फैसले में श्रमिक यूनियन के मत को महत्व नहीं देता है. बिना सामूहिक सहमति के कारखाने में स्थित मशीनों को खराब बता कर बेचा जा रहा है. श्री ओझा ने कहा कि एक तरफ कंपनी की माली हालत खराब बता कर प्रबंधन श्रमिकों को वेतन देर से दे रहा है, वहीं दूसरी ओर अपने रिश्तेदारों को कारखाने में नियुक्त कर रहा है. माह की 30 तारीख तक मिलनेवाला श्रमिकों का वेतन अब तक नहीं दिया गया है. श्री ओझा ने कहा कि प्रबंधन ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए यूनियन संयुक्त रूप से आंदोलन छेड़ेगी. सभा को बर्न्स लेबर यूनियन के महासचिव अशरफ अली, सीटू के संयुक्त सचिव असित मंडल व आइएनटीटीयूसी के प्रशांत घोष ने भी संबोधित किया.