मातृत्व काल के दौरान भी शिक्षिकाओं का हो सकता है तबादला
कोलकाता. राज्य सरकार ने शिक्षिकाओं के बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. अब से शिक्षिकाओं को मातृत्वकालीन छुट्टी के दौरान भी उनका तबादला किया जा सकता है. इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग ने नयी निर्देशिका जारी की है. जानकारी के अनुसार, पहले जो शिक्षिकाएं मातृत्वकालीन समय में छुट्टी पर रहती थीं, उनको तबादला […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने शिक्षिकाओं के बहुत बड़ी राहत प्रदान की है. अब से शिक्षिकाओं को मातृत्वकालीन छुट्टी के दौरान भी उनका तबादला किया जा सकता है. इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग ने नयी निर्देशिका जारी की है. जानकारी के अनुसार, पहले जो शिक्षिकाएं मातृत्वकालीन समय में छुट्टी पर रहती थीं, उनको तबादला का आवेदन करने से पहले फिर से स्कूल में ज्वाइन करनी होती थी. कई बार तो ऐसा भी होता था कि छुट्टी के समय ही उनको तबादले का नोटिस मिल जाता था और उनको छुट्टी के समय ही दूसरे स्कूल में ज्वाइन होने के लिए बाध्य होना पड़ता था, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें राहत प्रदान करते हुए कहा है कि मातृत्वकालीन छुट्टी के दौरान शिक्षिकाओं का तबादला तो हो सकता है, लेकिन वह ड्यूटी छुट्टी की अवधि पूरा होने के बाद भी कर सकती हैं. गौरतलब है कि स्कूल सर्विस कमीशन ने साधारण बदली के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है और सभी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस मिलने के बाद अपनी रिपोर्ट जमा करना भी शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि 16 दिसंबर के अंदर तबादले की प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया गया है.
