सॉल्टलेक में नौकरों ने किया प्रदर्शन
कोलकाता. सॉल्टलेक के पूर्वांचल आवासन में चोरी की घटना को लेकर घर की नौकरानी और उसके पति को हिरासत में लेने के विरोध में सोमवार को सॉल्टलेक अंचल के नौकरों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पूर्वांचल कलस्टर में शिकायतकर्ता रमेश गोयल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि शुक्रवार को रमेश […]
कोलकाता. सॉल्टलेक के पूर्वांचल आवासन में चोरी की घटना को लेकर घर की नौकरानी और उसके पति को हिरासत में लेने के विरोध में सोमवार को सॉल्टलेक अंचल के नौकरों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पूर्वांचल कलस्टर में शिकायतकर्ता रमेश गोयल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि शुक्रवार को रमेश गोयल के घर में चोरी हुई थी. उन्होंने चोरी की शिकायत विधानननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी है. उक्त शिकायत पर पुलिस ने घर की नौकरानी और उसके पति रमेश दास से पूछताछ की. इस संबंध में उसके पति रमेश दास को गिरफ्तार कर सोमवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. घटना के विरोध में सॉल्टलेक अंचल के नौकरों ने माकन मालिक के घर के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र कर दंपती को फंसाया गया है.