स्वच्छ भारत के लिए स्वस्थ अंतर आवश्यक

कोलकाता. आध्यात्मिक ज्ञान संस्थान में स्वच्छ भारत अभियान गोष्ठी फूलकटरा में आयोजित हुई. गोष्ठी में स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए संयोजक आचार्य जयदयाल त्यागी ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए शौचालयों के साथ चेतनालयों की भी जरुरत है. चोरी, रिश्वतखोरी, सीनाजोरी, कालाबजारी जैसे अपराध अंतर की स्वच्छता के बिना नहीं रोके जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:03 PM

कोलकाता. आध्यात्मिक ज्ञान संस्थान में स्वच्छ भारत अभियान गोष्ठी फूलकटरा में आयोजित हुई. गोष्ठी में स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा करते हुए संयोजक आचार्य जयदयाल त्यागी ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए शौचालयों के साथ चेतनालयों की भी जरुरत है. चोरी, रिश्वतखोरी, सीनाजोरी, कालाबजारी जैसे अपराध अंतर की स्वच्छता के बिना नहीं रोके जा सकते है. आज ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है जिसमंे धनवान दयावान हो, बालक संस्कारवान हो, युवा चरित्रवान हो और हर नागरिक निष्ठावान हो. स्वच्छ भारत तभी होगा, जब जन-मन स्वच्छ, स्वस्थ, सशक्त होगा. समागतों का स्वागत करते हुए ईश्वर प्रसाद कानोडि़या ने कहा कि लगता है मोदीजी ने शौचालय अभियान योगिक क्रियाओं के आधार पर चलाया है. जिसमें हर साधना मूल चक्र से ही आरंभ होती है. इस अवसर पर संगीता कानोडि़या ने देशभक्ति के प्रेरक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति रखी. शम्भूनाथ मिश्र ने तबले में संगत की.

Next Article

Exit mobile version