गरिया : एटीएम में लगी आग, लाखों रुपये जलकर राख
-आग ने पास की मिठाई दुकान को भी चपेट में लिया-दमकल की दो इंजन ने आग पर पाया काबूकोलकाता. गरिया इलाके में एक एटीएम के अंदर अचानक आग लगने से मशीन के अंदर रखे लाखांे रुपये जलकर राख हो गये. घटना दक्षिण कोलकाता के गरिया मोड़ के करीब राजा एससी मल्लिक रोड में सोमवार सुबह […]
-आग ने पास की मिठाई दुकान को भी चपेट में लिया-दमकल की दो इंजन ने आग पर पाया काबूकोलकाता. गरिया इलाके में एक एटीएम के अंदर अचानक आग लगने से मशीन के अंदर रखे लाखांे रुपये जलकर राख हो गये. घटना दक्षिण कोलकाता के गरिया मोड़ के करीब राजा एससी मल्लिक रोड में सोमवार सुबह पांच बजे के करीब घटी. एटीएम से धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी खबर दी. घटना की जानकारी पाटुली थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के डीएमजी (डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप) को भी दी गयी. तत्काल दो इंजन के साथ दमकल कर्मियों मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया. एटीएम के आसपास सो रहे लोगों का कहना है कि आग लगने के काफी देर बाद उन्हें इसकी भनक लगी, जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. जब तक दमकल विभाग वहां पहुंचा, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. कोलकाता पुलिस के डीएमजी के कर्मी भी आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास से पानी फेंकने के काम में जुट गये. इतने में आग फैलते हुए पास के एक मिठाई दुकान को भी चपेट में ले लिया. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग में एटीएम के पास की मिठाई दुकान को भी काफी क्षति पहुंचा है. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने की खबर पाकर बैंक कर्मी भी वहां पहुंचे. बैंक कर्मियों के मुताबिक घटना के समय एटीएम में चार से पांच लाख रुपये मौजूद थे. आग में पूरी मशीन के साथ उसमें रखे रुपये भी जल गये. दमकलकर्मियों ने आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया है. मामले की जांच की जी रही है.