-कस्टम को चकमा देने के लिए आरोपी निगल गया था सोने के दस टैबलेट कोलकाता. कस्टम को चकमा देने के लिए 25 ग्राम के 10 सोने के टैबलेट निगल कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पकड़े गये विमान यात्री ने गत दो दिनों में आठ सोने का टैबलेट निकाल लिया है, जबकि दो टाबलेट अभी शेष है. कस्टम शेष दो अन्य टाबलेट न निकलने तक उसे हिरासत में रखी हुई है. यह घटना शनिवार के देर रात की है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण भारत को एक विमान यात्री शनिवार रात एयर एशिया की विमान से मलेशिया के कोल्लमपुर से कोलकाता में लैंड किया था. वह 250 ग्राम सोने का टाबलेट निगल कर आया था, ताकि कस्टम को चकमा देकर वह बाहर निकल सके, लेकिन कस्टम के अत्यंत संवेदनशील मेटल डिटेक्टर फ्रेम में जांच के दौरान कस्टम के अधिकारियों को भनक मिली. उन्होंने उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने 25 ग्राम के 10 सोने का टाबलेट निगल कर आया. एक्सरे जांच के दौरान उसके आंत में गोल्ड टाबलेट को पाया गया. प्राकृतिक तौर पर उसे शौच कराया गया. शौच में अब तक आठ गोल्ड टाबलेट निकल चुका है, जबकि शेष दो बाकी है. इस संबंध में कोलकाता एयरपोर्ट के कस्टम के सुपरिटेंड ब्रिजेश कुमार ने बताया कि सभी गोल्ड टाबलेट एक ही वजन के नहीं है, कोई 25 ग्राम तो कुछ कम वजन के हैं.
Advertisement
पेट से सोने के आठ टैबलेट निकाले
-कस्टम को चकमा देने के लिए आरोपी निगल गया था सोने के दस टैबलेट कोलकाता. कस्टम को चकमा देने के लिए 25 ग्राम के 10 सोने के टैबलेट निगल कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान पकड़े गये विमान यात्री ने गत दो दिनों में आठ सोने का टैबलेट निकाल लिया है, जबकि दो टाबलेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement