इसी सप्ताह मदन को सीबीआइ दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश
कोलकाता. सारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की ओर से राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को इसी सप्ताह हाजिर होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को मंत्री को फोन करके उन्हें सीबीआइ मुख्यालय सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने का निर्देश दिया गया. हालांकि मंत्री की ओर से […]
कोलकाता. सारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की ओर से राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को इसी सप्ताह हाजिर होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को मंत्री को फोन करके उन्हें सीबीआइ मुख्यालय सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने का निर्देश दिया गया. हालांकि मंत्री की ओर से इस बाबत पुष्टि नहीं की गयी है. उल्लेखनीय है कि सारधा कांड मंे परिवहन मंत्री का नाम कई बार आया है. अस्पताल से छूटने के बाद मंत्री ने सीबीआइ से फोन कर दफ्तर में आने की दिन के बारे में पूछा था, जवाब में सीबीआइ की तरफ से जल्द ही उन्हें सीबीआइ दफ्तर में बुलाने की बात कही गयी थी.