आइडीए का दो दिवसीय सम्मेलन 13 से

प्रत्येक छह घंटे में ओरल कैंसर से होती है एक व्यक्ति की मौतकोलकाता. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) की ओर से 13-14 दिसंबर को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में दंत चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जहां देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी कुल 1000 से भी अधिक दंत चिकित्सक पहुंचेंगे. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

प्रत्येक छह घंटे में ओरल कैंसर से होती है एक व्यक्ति की मौतकोलकाता. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) की ओर से 13-14 दिसंबर को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में दंत चिकित्सा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जहां देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी कुल 1000 से भी अधिक दंत चिकित्सक पहुंचेंगे. यह जानकारी मंगलवार को एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल क्षेत्र के सम्मेलन सचिव डॉ शुभ्रा नंदी ने दी. उन्होंने बताया कि देश में ओरल कैंसर की समस्या बढ़ती ही जा रही है, प्रत्येक छह घंटे में यहां ओरल कैंसर से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है, जबकि हर तीन मिनट में एक व्यक्ति ओरल कैंसर का शिकार हो रहा है. एसोसिएशन के सांगठनिक सचिव डॉ राजू विश्वास ने बताया कि इसे देखते हुए दो दिवसीय सम्मेलन में ओरल कैंसर विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित किया जायेगा. इसके साथ ही दंत चिकित्सा के लिए लांच की गयी नयी तकनीक के बारे में भी लोगों को जानकारियां दी जायेंगी. इसमें डेंटल इंप्लांट व दंत चिकित्सा में लेजर के प्रयोग को लेकर विशेष सेमिनार आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर एसोसिएशन के को-चेयरमैन डॉ एचडी अधिकारी व संयोजक डॉ पार्थ प्रतीम चौधरी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version