9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से 22 यात्री जख्मी तीन की हालत गंभीर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत खंडरुई इलाके में एक बस के पलटने से 22 यात्री घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना इलाके में हुआ हादसा

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत खंडरुई इलाके में एक बस के पलटने से 22 यात्री घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक निजी बस दांतन मोहनपुर से मेदिनीपुर की ओर आ रही थी. खंडरुइ इलाके में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोग बस में फंसे यात्रियों को निकालने में लग गये. उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद दांतन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायल यात्रियों को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. तीन की हालत गंभीर देख पूर्व मेदिनीपुर स्थित एगरा अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि बस चालक और खलासी से पूछताछ की जायेगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क की वजह से दुर्घटना हुई. लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है. लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा. एक साल पहले जब तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी इलाके में बैठक करने आये थे, तो सड़क मरम्मत की मांग की गयी थी. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें