खेलों के विकास के प्रति सजग है जेम्स अकादमिया इंटरनेशनल स्कूल
कोलकाता. कांस्टैनटिनस जैप्पस एक प्राचीन यूनानी खेल प्रेमी थे, जिन्होंने 12 वीं शताब्दी में एथलीटों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. जेम्स अकादमिया इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट में भाग-दौड़ वाली वर्तमान डिजिटल दुनिया में खेलों के विकास का ही प्रयास नजर आया. जेम्स अकादमिया इंटरनेशल स्कूल का जैप्पस नामक […]
कोलकाता. कांस्टैनटिनस जैप्पस एक प्राचीन यूनानी खेल प्रेमी थे, जिन्होंने 12 वीं शताब्दी में एथलीटों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. जेम्स अकादमिया इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट में भाग-दौड़ वाली वर्तमान डिजिटल दुनिया में खेलों के विकास का ही प्रयास नजर आया. जेम्स अकादमिया इंटरनेशल स्कूल का जैप्पस नामक यह वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट 5-6 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें महानगर के 18 स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. शिक्षा के विस्तार व विकास में खेल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल भी शिक्षा का एक हिस्सा है, क्योंकि इससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है. खेल में एक अच्छा इंसान बनने के लिए सही रास्ता दिखाने, सिखाने एवं आने वाले भविष्य के लिए तैयार करने की क्षमता है. हारने वाली टीम जब विजेता टीम को मुबारकबाद देती है, तब उससे इंसानी जिंदगी की महानता व विनम्रता दोनों ही झलकती है. जैप्पस सही मायनों में मानवता की सकारात्मकता की भावना के उत्साह का प्रतीक है.