अब तक की सबसे बड़ी परिचर्चा का आयोजन
कोलकाता. महानगर अपने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी परिचर्चा का गवाह बनने जा रहा है. कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल एवं कोलकाता सुक्रिती फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रुप से महानगर में एक तीन दिवसीय परिचर्चा का आयोजन होने जा रहा हैं. मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी. आयोजकों के अनुसार […]
कोलकाता. महानगर अपने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी परिचर्चा का गवाह बनने जा रहा है. कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल एवं कोलकाता सुक्रिती फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रुप से महानगर में एक तीन दिवसीय परिचर्चा का आयोजन होने जा रहा हैं. मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी. आयोजकों के अनुसार कैलकटाज फेस्टिवल ऑफ दि स्पोकेन वर्ल्ड नामक यह परिचर्चा 13-15 दिसंबर तक होगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, अमेरिका व इंगलैंड के वरिष्ठ पत्रकार हिस्सा लेंगे. इस परिचर्चा में मीडिया की नामचीन हस्ती राजदीप सरदेसाई, श्रीनिवासन जैन, प्रणजोय गुहा ठाकुरता, अभिनेता विक्टर बनर्जी आदि हिस्सा लेंगे. इंगलैंड, अमेरिका एवं पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी एक-एक वरिष्ठ पत्रकार इस परिचर्चा में अपनी-अपनी बात रखेंगे. संवाददाता सम्मेलन को कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल के अध्यक्ष कुणाल सरकार, संदीप चटर्जी, प्रदीप गुप्ता एवं कोलकाता सुक्रिती फाउंडेशन के अभिजीत दास ने संबोधित किया.