सीटीसी के पूर्व चेयरमैन ने लिखा मुख्यमंत्री को खुला पत्र
कोलकाता.कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग द्वारा नियुक्त कंसलटेंसी फर्म, केपीएमजी ने सीटीसी के छह डीपो के लीज की प्रक्रिया में एक हेरिटेज संपत्ति को भी इसमें शामिल कर लिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है […]
कोलकाता.कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) के पूर्व चेयरमैन शांतिलाल जैन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग द्वारा नियुक्त कंसलटेंसी फर्म, केपीएमजी ने सीटीसी के छह डीपो के लीज की प्रक्रिया में एक हेरिटेज संपत्ति को भी इसमें शामिल कर लिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 19/4ए विधान सरणी स्थित श्यामबाजार डीपो हेरिटेज डीपो की श्रेणी में है. लिहाजा केपीएमजी को ब्लैक लिस्ट किया जाये. श्री जैन ने कहा है कि परिवहन विभाग के जो सदस्य इसमें शामिल हैं उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए. लिहाजा छह डीपो को लीज देने की प्रक्रिया रोक दी जाये.