एचबी स्पोर्टिंग क्लब ने जीता एमयू कप

फोटो हैकोलकाता. मार्कस यूनाइटेड सोसाइटी की ओर से गोल तालाब में आयोजित मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट ‘ एमयू कप – गोल तालाब ‘ में एचबी स्पोर्टिंग क्लब ने अफसीन स्पोर्टिंग क्लब को तीन-एक से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष हसन चौधरी व सचिव सुहैल कुरैशी ने दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:02 PM

फोटो हैकोलकाता. मार्कस यूनाइटेड सोसाइटी की ओर से गोल तालाब में आयोजित मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट ‘ एमयू कप – गोल तालाब ‘ में एचबी स्पोर्टिंग क्लब ने अफसीन स्पोर्टिंग क्लब को तीन-एक से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष हसन चौधरी व सचिव सुहैल कुरैशी ने दी. उन्होंने बताया कि विजेता टीम एचबी स्पोर्टिंग क्लब को 30 हजार रुपये व रनर अप टीम आफसीन स्पोर्टिंग क्लब को 20 हजार का नकद का पुरस्कार दिया गया. इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में दीपक, सबसे ज्यादा गोल करने के लिए मन्ना, नौजवान खिलाड़ी का अवार्ड हैदर को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर विधायक स्वर्ण कमल साहा, विधायक इकबाल अहमद, संदीपन साहा, फव्वाद हलीम सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. इस आयोजन को सफल बनाने में टूर्नामेंट के सचिव मजहरुल हक, कमरुद्दीन मल्लिक, मोहम्मद खुर्रम, अदनान, सैफु, बब्लू, परवेज अहमद माजिद, खालिद, अंजुम वारसी, जुबैर खान, नसीम अख्तर, पप्पू, गुड्डू, शानू चौधरी सहित अन्य सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version