खुद ही गर्दन काट कर मरीज ने दी जान

कोलकाता: बीमारी से परेशान युवक ने खुद का गला काट कर जान दे दी. घटना वेस्ट पोर्ट इलाके के सिक लेन के पास मंगलवार सुबह घटी. आसपास के लोगों ने युवक के घरवालों को इसकी जानकारी दी. युवक की शिनाख्त बिजय कुमार (30) के रूप में की गयी. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 2:43 AM

कोलकाता: बीमारी से परेशान युवक ने खुद का गला काट कर जान दे दी. घटना वेस्ट पोर्ट इलाके के सिक लेन के पास मंगलवार सुबह घटी. आसपास के लोगों ने युवक के घरवालों को इसकी जानकारी दी.

युवक की शिनाख्त बिजय कुमार (30) के रूप में की गयी. वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था. टीवी का मरीज होने के कारण हाल ही में वह उत्तर प्रदेश से महानगर स्थित वेस्ट पोर्ट इलाके में आशीष कहार के पास इलाज के सिलसिले में आया था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि सुबह सात बजे चाय- नास्ता खत्म कर वह दो घंटे के लिए घर से बाहर निकला था. काफी देर होने के बाद वापस नहीं लौटने पर घरवाले उसे ढूंढ़ने लगे. घर से कुछ दूर एक खाली पड़े पार्किग स्थल में उसका शव देखा.

इसकी जानकारी वेस्ट पोर्ट थाने के अधिकारियों को दी गयी. घटनास्थल पर मौजूद बिजय का गला कटा हुआ था. गले के अलावा शरीर के कुछ हिस्से में भी चोट के निशान पुलिस को मिले हैं. शुरुआती समय शव की हालत देख कर पुलिस ने बिजय की हत्या का अंदेशा लगाया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के बदले आत्महत्या की बात कही गयी है. डॉक्टरों ने रिपोर्ट में कहा है कि बिजय के गले में जो गहरे चोट मिले है उससे साफ स्पष्ट होता है कि उसने धारदार हथियार से खुद का गला काट कर जान दे दी है. क्योंकि इस हालत में सुसाइड के लिए शरीर में जो संकेत मिलना चाहिये इस मामले में सभी संकेत व सबूत पुलिस को मिले है.

तनाव में रहता था

घरवालों का कहना है कि टीवी का मरीज होने के कारण वह तनाव में रहता था. इसी से बचने के लिए उसने यह कदम उठाया होगा.

Next Article

Exit mobile version