राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना कार्ड का वितरण शुरू
कोलकाता. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का वितरण बुधवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के वार्ड संख्या 131 से हुई. यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान प्रत्येक वार्ड में कैंप लगा कर जरूरतमंदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का वितरण किया जायेगा. नया कार्ड देने के […]
कोलकाता. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का वितरण बुधवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के वार्ड संख्या 131 से हुई. यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान प्रत्येक वार्ड में कैंप लगा कर जरूरतमंदों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का वितरण किया जायेगा. नया कार्ड देने के साथ-साथ पुराने कार्ड का नवीनीकरण भी किया जा रहा है. 112912 लोगों के पास पहले से यह कार्ड मौजूद है. गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वालों को यह स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिया जाता है. इससे लाभार्थी प्रत्येक वर्ष 30 हजार रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में पहली बार सौ दिन शहरी रोजगार योजना के तहत काम करने वालों एवं यौन कर्मियों को भी शामिल किया गया है. इस बार निगम के विभिन्न विभागों में काम कर रहे 15 हजार सौ दिन शहरी रोजगार योजना कर्मियों एवं 900 यौन कर्मियों को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.