गोदाम में लगी आग (फो पेज 4)

हावड़ा. पांचला थानांतर्गत न्यू करोला इलाके में एक गोदाम में बुधवार को आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि आसपास का इलाका काले धुएं की चादर से ढक गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के इंजनों की मदद से आग को काबू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

हावड़ा. पांचला थानांतर्गत न्यू करोला इलाके में एक गोदाम में बुधवार को आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि आसपास का इलाका काले धुएं की चादर से ढक गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के इंजनों की मदद से आग को काबू में कर लिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दामोदर कांप्लेक्स के मुहाने पर प्लास्टिक व अन्य कचरा फैला हुआ था. आग चारों ओर फैले प्लास्टिक के ढेर में लगी थी. जब तक इसकी खबर स्थानीय लोगों को लगी, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. पहले लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, बाद में दमकल को इसकी सूचना दी गयी. इस बाबत दमकलकर्मियों के अनुसार, आग कैसे लगी यह कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version