राज्य चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
कोलकाता: राज्य में पंचायत चुनाव पर राज्य सरकार द्वारा नये सिरे से अधिसूचना जारी करने के ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने भी अधिसूचना जारी कर दी. पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से ही राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करने का […]
कोलकाता: राज्य में पंचायत चुनाव पर राज्य सरकार द्वारा नये सिरे से अधिसूचना जारी करने के ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने भी अधिसूचना जारी कर दी. पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से ही राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव दिया था. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुसरण करते हुए पांच चरणों के चुनाव की अधिसूचना जारी की है. मतगणना 29 जुलाई को हो सकती है.
पांच चरणों में चुनाव
राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई. अधिसूचना के मुताबिक : चुनाव पांच चरणों में 11, 15, 19, 22 और 25 जुलाई को होंगे. प्रथम चरण के तहत 11 जुलाई को तीन जिलों यानी पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण 15 जुलाई को चुनाव पूर्व मेदिनीपुर, हुगली और बर्दवान जिलों में कराये जायेंगे. तृतीय चरण 19 जुलाई को हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में होंगे, जबकि चतुर्थ चरण 22 जुलाई को चुनाव नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा व वीरभूम जिलों में होंगे. अंतिम चरण के मतदान 25 जुलाई को कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों में होंगे.