पुलिस ज्यादती खिलाफ टैक्सी चालकों में बढ़ रहा रोष : श्रीवास्तव
हावड़ा में टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के साथ खबर ले.कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने हावड़ा में टैक्सी चालकों के प्रदर्शन को पुलिस की ज्यादती के खिलाफ टैक्सी चालकों में बढ़ता रोष बताया. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों पर […]
हावड़ा में टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के साथ खबर ले.कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने हावड़ा में टैक्सी चालकों के प्रदर्शन को पुलिस की ज्यादती के खिलाफ टैक्सी चालकों में बढ़ता रोष बताया. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों पर पुलिस की ज्यादती बढ़ती ही जा रही है और बुधवार को हावड़ा में घटी घटना इसी का परिचायक है. उन्होंने कहा कि टैक्सी ड्राइवर पर लगाये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. टैक्सी चालक ने यात्री के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया था. यही कारण है कि पहले टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में लेने के बाद टैक्सी चालकों के आंदोलन के सामने पुलिस को झुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों का आंदोलन संगठित तथा मजबूत हो रहा है. अब टैक्सी चालक पुलिस की ज्यादती बरदाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों पर पुलिस की ज्यादती के खिलाफ ही 19 दिसंबर को टैक्सी हड़ताल बुलायी गयी है. इसी दिन नवान्न अभियान का भी आह्वान किया गया है. उन्होंने टैक्सी चालकों से अपील की कि वे एटक व सीटू के टैक्सी हड़ताल में शामिल हों और उसे सफल बनायें.
