मेट्रो चैनल पर जनचेतना समावेश
कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज मेट्रो चैनल पर एशियन ह्यूमन राइट्स का विशाल जनचेतना समावेश हुआ. काजी सादिक हुसैन, डॉ मंजु मुखर्जी, डॉ अशोक राय, डॉ कबीर हुसैन, हरेराम सिंह, शम्भु सिंह, महावीर राठी, गोपी मूंधड़ा, कमलेश सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह, करण सिंह, संजू शर्मा, पवन सिंह, उत्तम सिंह सहित विभिन्न […]
कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज मेट्रो चैनल पर एशियन ह्यूमन राइट्स का विशाल जनचेतना समावेश हुआ. काजी सादिक हुसैन, डॉ मंजु मुखर्जी, डॉ अशोक राय, डॉ कबीर हुसैन, हरेराम सिंह, शम्भु सिंह, महावीर राठी, गोपी मूंधड़ा, कमलेश सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह, करण सिंह, संजू शर्मा, पवन सिंह, उत्तम सिंह सहित विभिन्न मानवाधिकार कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर कोलकाता जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है, इसलिए यहां जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को संवैधानिक व मौलिक अधिकार स्वयं ही प्राप्त हो जाते है. हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वे अपने अधिकारों के लिए सचेतन होने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी जवाबदेह व निष्ठावान बने. इस अवसर पर कोलकाता के विभिन्न जिलों से मानवाधिकार कर्मियों के जुलूस भी सभा में शामिल हुए.