सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक साथ आंदोलन करें सभी धर्म के अनुयायी
कोलकाता. समाज में जिस प्रकार से सामाजिक बुराइयां फैल रही हैं, इसे रोकने के लिए सभी धर्मों को एक साथ मिल कर कार्य करने की जरूरत है. राज्य में महिलाओं की तस्करी व बाल श्रम सबसे बड़ी समस्या है. इसके खिलाफ सभी धर्मों के अनुयायियों को एक साथ होकर अभियान चलाना होगा. ये बातें बुधवार […]
कोलकाता. समाज में जिस प्रकार से सामाजिक बुराइयां फैल रही हैं, इसे रोकने के लिए सभी धर्मों को एक साथ मिल कर कार्य करने की जरूरत है. राज्य में महिलाओं की तस्करी व बाल श्रम सबसे बड़ी समस्या है. इसके खिलाफ सभी धर्मों के अनुयायियों को एक साथ होकर अभियान चलाना होगा. ये बातें बुधवार को कोलकाता के बिशप अशोक विश्वास ने संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कलकत्ता डायोसीस की ओर से पूरे वर्ष भर बाइ सेंटेनरी सेलीब्रेशन का आयोजन किया गया है, जो 14 दिसंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को समाज से दूर करने के लिए वह स्वयं विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के साथ संपर्क में हैं. कोलकाता डायोसीस की ओर से खिदिरपुर में रिसोर्स सेंटर का निर्माण किया जायेगा, जहां गरीब बच्चों व युवाओं को स्व निर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. सात फरवरी 2015 को महानगर में एक वॉकथॉन का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें महानगर के विभिन्न स्कूल के बच्चे महिला व बाल तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
