22 दिसंबर को कोलकाता आयेंगे नितिन गडकरी

कोलकाता. राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 दिसंबर को महानगर में आयेंगे. उसी दिन वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ होनेवाली इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत से लेकर नये राजमार्ग के निर्माण पर भी चर्चा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

कोलकाता. राष्ट्रीय राजमार्गों की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 दिसंबर को महानगर में आयेंगे. उसी दिन वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ होनेवाली इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत से लेकर नये राजमार्ग के निर्माण पर भी चर्चा की जायेगी. गौरतलब है कि राज्य के कई जिलों में जमीन की समस्या के कारण राजमार्ग के विस्तारीकरण कार्य रुका हुआ है. इसके लिए बार-बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस समस्या के समाधान के लिए ही वह कोलकाता पहुंच रहे हैं. इससे पहले बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव ने 12 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए जमीन की समस्या व सड़कों की मरम्मत को लेकर चर्चा की गयी. इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है और इस रिपोर्ट को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version