श्रम मंत्री को ज्ञापन

कोलकाता. श्रमिकों की बदहाल स्थिति से संबंधित 40 सूत्री मांगों को लेकर एआइसीसीटीयू के छह सदस्यीय दल ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को बुधवार ज्ञापन सौंपा. इन मांगों में बंद कल कारखानों को खोलना, श्रमिकों के बकाया का भुगतान, जूट मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 450 रुपये देना, चाय श्रमिकों के हित की रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

कोलकाता. श्रमिकों की बदहाल स्थिति से संबंधित 40 सूत्री मांगों को लेकर एआइसीसीटीयू के छह सदस्यीय दल ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को बुधवार ज्ञापन सौंपा. इन मांगों में बंद कल कारखानों को खोलना, श्रमिकों के बकाया का भुगतान, जूट मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 450 रुपये देना, चाय श्रमिकों के हित की रक्षा और परिवहन श्रमिकों का नियमित वेतन उपलब्ध कराना प्रमुख है. एआइसीसीटीयू नेताओं ने ज्ञापन सहित श्रमिकों के हित संबंधी मुद्दों को लेकर करीब एक लाख लोगों के हस्ताक्षर की प्रति भी सौंपी. संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिनिधि दल में एआइसीसीटीयू के राज्य सचिव वासुदेव बसु, अतनु चक्रवर्ती, दिवाकर भट्टाचार्य, नरेंद्र दासगुप्ता, मीना पाल व बटकृष्ण दास प्रमुख रहे.

Next Article

Exit mobile version