मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

हावड़ा. कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एक नर्सिंग होम में हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गुस्साये लोग शांत हुए. यह घटना चटर्जीहाट थाना इलाके की है. मरीज के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में नर्सिंग होम के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

हावड़ा. कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने एक नर्सिंग होम में हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गुस्साये लोग शांत हुए. यह घटना चटर्जीहाट थाना इलाके की है. मरीज के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में नर्सिंग होम के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, लिलुआ निवासी एक महिला को रविवार को ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था. इसके बाद सोमवार को महिला के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ. चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मरीज की हालत ठीक है. कुछ दिनों में घर भेज दिया जायेगा. इसके बाद मंगलवार को चिकित्सकों ने परिजनों को बुला कर मरीज की हालत बिगड़ने की जानकारी दी. परिजनों का कहना है कि नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मरीज को कोलकाता स्थित किसी बेहतर अस्पताल में ले जाने को कहा. इसके बाद परिजनों ने मरीज को मंगलवार को कोलकाता के पीजी अस्पताल में दाखिल कराया. जहां, बुधवार की शाम महिला मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ व हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम के चिकित्सकों की कथित लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version