आज विदेश सचिव से मिलेंगे राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी
-राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजी पहुंचे दिल्लीकोलकाता/ नयी दिल्ली : उत्तर बंगाल में दशकों से चल रही छींटमहल की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को विदेश सचिव के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी व राज्य […]
-राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजी पहुंचे दिल्लीकोलकाता/ नयी दिल्ली : उत्तर बंगाल में दशकों से चल रही छींटमहल की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को विदेश सचिव के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी व राज्य पुलिस के डीजी जीएपी रेड्डी दिल्ली पहुंचे. गुरुवार को विदेश मंत्रालय में वह उत्तर बंगाल की छींटमहल की समस्या को लेकर बातचीत करेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ दिन पहले उत्तर बंगाल के दौरे पर गयी थीं और अपने इस दौरे के समय ही मुख्यमंत्री ने छींटमहल में रहनेवाले लोगों के लिए केंद्र से आर्थिक मदद करने की अपील की थी.