छात्र की हत्या के खिलाफ मोमबत्ती जुलूस (फोटो है)
हुगली. हुगली जिले के चुंचूड़ा में पिछले दिनों हुई छात्र की हत्या के विरोध बुधवार को स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला. इस जुलूस में स्थानीय विधायक असित मजूमदार, पार्षद अर्पिता घोष, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुखेंदु पाल सहित अन्य स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने इलाके में शांति बहाल रखने […]
हुगली. हुगली जिले के चुंचूड़ा में पिछले दिनों हुई छात्र की हत्या के विरोध बुधवार को स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जुलूस निकाला. इस जुलूस में स्थानीय विधायक असित मजूमदार, पार्षद अर्पिता घोष, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुखेंदु पाल सहित अन्य स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने इलाके में शांति बहाल रखने की अपील की. गौरतलब है कि पिछले दिनों चुचूड़ा थाना अंतर्गत मियारबेड़ के सुरीतारा इलाके सुदेव दास (17) की हत्या कर दी गयी थी. वह 12 वीं कक्षा का छात्र था. इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपी बोलेल मंडल, सोनू हरिजन व अभिजीत बसु को गिरफ्तार किया है.