डनलप में उत्पादन शुरू करने के लिए 23 को बैठक
कोलकाता : हुगली जिले के शाहगंज स्थित डनलप कारखाना में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए 23 दिसंबर को आगामी बैठक होगी. इस संबंध में बुधवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले श्रमिकों के वेतन को लेकर चर्चा की गयी. हालांकि डनलप कारखाना […]
कोलकाता : हुगली जिले के शाहगंज स्थित डनलप कारखाना में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए 23 दिसंबर को आगामी बैठक होगी. इस संबंध में बुधवार को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले श्रमिकों के वेतन को लेकर चर्चा की गयी. हालांकि डनलप कारखाना दो महीने पहले ही खुल चुका है, लेकिन वहां फिलहाल 19 श्रमिक कार्य कर रहे हैं, जो मशीन की सफाई में जुटे हैं. इन लोगों को भी अब दो महीने का वेतन नहीं मिला है. इस बैठक में प्रबंधन ने बुधवार को ही सभी 19 श्रमिकों के दो महीने का वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही मिल में फिर से उत्पादन शुरू करने के लिए आगामी 23 दिसंबर को फिर से एक बार बैठक होगी. इस बैठक में परिषदीय सचिव तपन दासगुप्ता, श्रम विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.