दूध की गाड़ी के धक्के से राहगीर की मौत
कोलकाता. दूध की गाड़ी के धक्के से एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना रिजेंट पार्क इलाके के कूदघाट ढालीपाड़ा क्रासिंग के पास 11.40 के करीब घटी. मृतक की शिनाख्त भुवनेश्वर विश्वास (98) के रूप में हुई है. वह पूर्व पुटियारी का रहनेवाला था. घटना के बाद उसे बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी […]
कोलकाता. दूध की गाड़ी के धक्के से एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना रिजेंट पार्क इलाके के कूदघाट ढालीपाड़ा क्रासिंग के पास 11.40 के करीब घटी. मृतक की शिनाख्त भुवनेश्वर विश्वास (98) के रूप में हुई है. वह पूर्व पुटियारी का रहनेवाला था. घटना के बाद उसे बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.