आरबीआइ के गवर्नर से भी सीएम से बढ़ायीं दूरियां
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से तो पहले से ही दूरियां बना रखी है, अब उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से भी दूरियां बनाने का फैसला किया है. गुरुवार को आरबीआइ के गवर्नर रघुराम राजन महानगर पहुंच रहे हैं और उन्होंने गवर्नर से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन सीएम उनसे […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से तो पहले से ही दूरियां बना रखी है, अब उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से भी दूरियां बनाने का फैसला किया है.
गुरुवार को आरबीआइ के गवर्नर रघुराम राजन महानगर पहुंच रहे हैं और उन्होंने गवर्नर से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन सीएम उनसे भी मिलने को तैयार नहीं है और उन्होंने अब तक गवर्नर को मिलने का समय नहीं दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को महानगर में आरबीआइ की बोर्ड मीटिंग है, इसमें हिस्सा लेने के लिए गवर्नर यहां पहुंच रहे हैं.
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर बैठक बुलायी थी और इस बैठक में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था और अपनी जगह पर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र को वहां भेजा था. आरबीआइ के गवर्नर दो दिवसीय दौरे पर महानगर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन दो दिवसीय दौरे में उनका मुख्यमंत्री के साथ मिलने का अब तक कोई कार्यक्रम नहीं बना है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर महीने में भी वह बोर्ड मीटिंग के लिए कोलकाता आये थे, लेकिन उस समय भी सीएम ने उनको मिलने का समय नहीं दिया था.