सारधा कांड के सभी आरोपी हों गिरफ्तार

कोलकाता: करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ भुक्तभोगी लोगों के रुपये वापस लौटाये जाने की व्यवस्था हो. यह मांग बुधवार को राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र ने की. वे सारधा कांड समेत सभी चिटफंड मामलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:14 AM

कोलकाता: करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ भुक्तभोगी लोगों के रुपये वापस लौटाये जाने की व्यवस्था हो. यह मांग बुधवार को राज्य में विधानसभा के विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र ने की. वे सारधा कांड समेत सभी चिटफंड मामलों के खिलाफ महानगर के कॉलेज स्क्वायर से निकली विरोध रैली को संबोधित कर रहे थे.

रैली में सीटू नेता श्यामल चक्रवर्ती, सुजन चक्रवर्ती समेत डिपॉजिटर एंड एजेंट सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता व चिटफंड कांड के पीड़ित लोग शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक रैली डोरिना क्रासिंग के निकट समाप्त हुई. वाम नेताओं ने सेबी कार्यालय में चिटफंड कांड संबंधी ज्ञापन भी सौंपे, जिसमें अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने सारधा चिटफंड कांड की जांच को लेकर कहा कि माकपा समेत तमाम वाम दलों द्वारा पहले ही जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांग की गयी थी. आरोप के मुताबिक तृणमूल सरकार इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की निर्देश दिया. चिटफंड घोटाले के शिकार हजारों लोग हुए हैं. उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए. मिश्र ने आरोप लगाया कि जांच के घेरे में कई तृणमूल नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. उनसे भी जल्द पूछताछ की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version