16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री और मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला : झुके तृणमूल सांसद

शास्त्री और मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला नयी दिल्ली : सत्तापक्ष के भारी दबाव के चलते तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी ने बुधवार को अंतत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के खिलाफ की गयी अपनी ‘अमर्यादित’ टिप्पणियों के लिए लोकसभा में खेद जताया. इसके साथ ही इस मुद्दे पर मंगलवार […]

शास्त्री और मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला
नयी दिल्ली : सत्तापक्ष के भारी दबाव के चलते तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी ने बुधवार को अंतत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के खिलाफ की गयी अपनी ‘अमर्यादित’ टिप्पणियों के लिए लोकसभा में खेद जताया. इसके साथ ही इस मुद्दे पर मंगलवार से बना गतिरोध समाप्त हो गया.
सदन में शून्यकाल के दौरान बनर्जी ने कहा, ‘अगर मैंने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उसके लिए में खेद व्यक्त करता हूं.’ सत्तापक्ष ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि बनर्जी अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगें नहीं तो लोकसभा में उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है. इससे पहले प्रश्नकाल के बाद बुधवार को फिर से सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने पर शुरू में बनर्जी ने कहा कि भाजपा महासचिव द्वारा हमारी नेता ममता बनर्जी के बारे में की गयी टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में उन्होंने वे टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा, हालांकि उनका इरादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने का या लाल बहादुर शास्त्री के प्रति असम्मान जाहिर करने का नहीं था. मैं दोनों का सम्मान करता हूं.
क्या कहा लोस अध्यक्ष ने
अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कहा कि वह उन्हें बाध्य नहीं करेंगी लेकिन तृणमूल सदस्य को सदन के बाहर कहे गये अपने विवादास्पद बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता. इस पर बनर्जी ने अपनी ओर से खेद प्रकट किया. उनके खेद प्रकट किये जाने का सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों ने मेजंे थपथपाकर स्वागत किया और इसके साथ ही जिस विषय पर मंगलवार से सदन आक्रोशित था, वह शांत हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें