यादवपुर विश्वविद्यालय के सह कुलपति होंगे आशीष शर्मा
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय के सह कुलपति के पद पर आमटी विश्वविद्यालय के अध्यापक आशीष शर्मा की नियुक्ति की जा रही है. उनकी नियुक्ति को लेकर सवालिया निशान लगाये जा रहे हैं. सवाल किये जा रहे हैं कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालय के अध्यापक क्या इस पद के योग्य नहीं हैं. आरोप है कि अध्यापक आशीष […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय के सह कुलपति के पद पर आमटी विश्वविद्यालय के अध्यापक आशीष शर्मा की नियुक्ति की जा रही है. उनकी नियुक्ति को लेकर सवालिया निशान लगाये जा रहे हैं. सवाल किये जा रहे हैं कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालय के अध्यापक क्या इस पद के योग्य नहीं हैं. आरोप है कि अध्यापक आशीष शर्मा राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की पुत्री के साथ आठ शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं. श्री मल्लिक की पुत्री यादवपुर में शोध कर रही हैं. कुलपति नियुक्त होने के बाद अभिजीत चक्रवर्ती ने उन्हें विश्वविद्यालय की कई कमेटियों में मनोनीत किया है. इस पर भी सवाल उठे हैं.